South Africa skipper Faf du Plessis conceded that Rohit Sharma's twin centuries made things tough for the visitors and also lauded his batsmen for a spirited performance in the first innings of Vizag Test. Faf Du Plessis Said, "Obviously India batted well, two great knocks by Mayank and Rohit. We fought well in our first innings with the bat... To get that sort of a total in the second innings of a game in India is tough. Their second innings was tough for us, Rohit and Pujara took the game away from us."
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन की भी सराहना की. मैच के बाद फाफ ने कहा..भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, मयंक और रोहित ने दो शानदार शतक लगाए. हमने बल्ले के साथ अपनी पहली पारी में अच्छा संघर्ष किया. भारत में होने वाले मैच में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है. उनकी दूसरी पारी हमारे लिए कठिन थी, रोहित और पुजारा ने मैच को हमसे दूर कर दिया.”
#FafDuPlessis #INDvsSA #VizagTest #RohitSharma